कॉलेज में सफाई की व्यवस्था फेल गंदगी के लगे अंबार

स्टैंड ठेकेदार दबंगई से लोग परेशान

बदायूँ । राजकीय मेडिकल कॉलेज में भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना पहुंचे वहां देखा अव्यवस्थाओं हावी है यह देखकर प्रधानाचार्य एनसी प्रजापति से मिलने पहुंचे परंतु प्रधानाचार्य किसी मीटिंग में व्यस्त थे। नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने एक ज्ञापन देकर 20 अगस्त को मेडिकल कॉलेज का इलाज करने की चेतावनी दी मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा 50 – 50 किलोमीटर दूर से मरीज आ रहे हैं। पर्चा नहीं बन रहा है पूरी तरह जंगलराज कायम है। प्रधानाचार्य व राजकीय मेडिकल कॉलेज का प्रशासन पूरी तरह निरंकुश है। स्टैंड ठेकेदार बदमाशी में दम भरता है लोगों के साथ गलत व्यवहार कर रहा है। इस तरह मेडिकल कॉलेज में सिर्फ एक कंप्यूटर पर पर्चा बन रहे हैं सारे काउंटर बंद पड़े हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज में दवाइयों होने के बाद चिकित्सक बाहर से दवाइयां लिख रहे हैं शासन के नियम के विरुद्ध हैं। यह कार्यप्रणाली मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा राजकीय मेडिकल कॉलेज में सफाई की व्यवस्था फेल हो गई है। गंदगी के अंबार लगे हुए हैं सभी वार्डों में भारी गंदगी फैली हुई है। मंडल प्रवक्ता वरिष्ठ भाकियू कार्यकर्ता श्याम पाल आर्य गुरुवार को दोपहर बाद मेडिकल कॉलेज पहुंचे उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के हाल-चाल पूछे तो पता चला काउंटर बंद है। पर्चा नहीं बन रहे हैं। लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं। इन व्यवस्थाओं पर जब प्रधानाचार्य से वार्ता करनी चाहिए परंतु प्रधानाचार्य अहंकार और भ्रष्टाचार में लिप्त है उन्होंने कहा अब राजकीय मेडिकल कॉलेज इलाज भारतीय किसान यूनियन करेगी।इस समय धान की रोपाई चल रही है। 20 अगस्त के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पर भारी संख्या में किसान महापंचायत करके इनकी अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की पोल खुलेगी इसका अल्टीमेटम आज लिखित तौर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को भिजवा दिया गया है।


राजकीय मेडिकल कॉलेज पर महापंचायत करने के लिए रणनीति तैयार की गई भारतीय किसान यूनियन के मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा है। राजकीय मेडिकल कॉलेज मैं अवैध धन वसूली भी चल रही है मरीजों से अवैध धन लिया जा रहा है।मेडिकल कॉलेज को नर्क बना कर रख दिया है।घटिया सामग्री से इमारत का निर्माण कराया जा रहा है तथा मेडिकल कॉलेज पूरी तरह अस्त व्यस्त है। अब इसका इलाज भारतीय किसान यूनियन करेगी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष हारून गौश, नगर उपाध्यक्ष सतीश साहू, जिला सचिव नूरुद्दीन, जिला प्रचार मंत्री, राशिद अब्बासी, रामवीर भारती, सुकलाल, अमरपाल प्रजापति, करण लाल, उमाशंकर सागर,महिपाल सिंह, मैकूलाल कश्यप,राम बहादुर कश्यप, दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।