सहसवान। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए सांसद संघमित्रा मौर्य ने कुछ महीनों पहले हेल्थ एटीएम के रूप में बड़ी सौगात दी थी। जिससे लोगों को इसका पूरा लाभ मिल सके इस हेल्थ एटीएम पर लोग अपना चेकअप करा कर ठीक से अपना इलाज करा सकें तो वही हेल्थ एटीएम को लेकर जनता के अंदर भी एक खुशी देखने को मिली बता दे समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्थ एटीएम पहुंचने से निश्चित ही मरीजों को बड़ा लाभ मिल रहा है। हेल्थ एटीएम पर तैनात एलटी अरविंद पाठक ने बताया की एटीएम हेल्प मशीन के जरिए शरीर की स्क्रीनिंग होगी इसमें बीपी, प्लस ऑक्सीमीटर, ईसीजी, एचवी शुगर, एचबीएएनसी, पीआरएल, थायराइड, डी डाईमर, आई, और डब्ल्यूबीसी यदि की जांच करा सकेंगे इस हेल्थ मशीन में 27 अलग-अलग प्रकार की जांचें होंगी इससे मरीजों को ना सिर्फ लंबी लाइन से छुटकारा मिलेगा बल्कि मोबाइल पर ही मरीजों को रिपोर्ट भी मिल जाएगी। वही एमओआईसी प्रशांत त्यागी ने बताया हेल्थ एटीएम पर एलटी अरविंद पाठक की तैनाती की गई है। उनके द्वारा ही सारी जांचें लोगों की की जाती हैं। वही एमओआईसी ने बताया इसके लिए एक रजिस्टर भी मेंटेन किया गया है। जिस पर प्रत्येक मरीज का पूरा ब्यौरा मेंटेन किया जाता है।