आज दिनांक 05/07/2023 को मुस्लिम पी.जी. कॉलेज ककराला, बदायूं में टेबलेट वितरण योजना के तहत नि:शुल्क टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन हुआ…

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य व विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खां ( महाविद्यालय संस्थापक ) के द्वारा महाविद्यालय के 86 छात्र – छात्राओं को टेबलेट वितरित किये गए …इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र शाक्य ने कहा की मुख्यमंत्री योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निःशुल्क टैबलेट वितरण शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी परिवर्तन का एक रूप साबित हो रहा है। आज का समय डिजिटल युग है। अब इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी बढ़ रही है,सरकार द्वारा द्वारा इस योजना के अंतर्गत छात्र घर बैठकर ही ऑन लाईन शिक्षा का लाभ लेकर अपने भविष्य को बेहतर बना सकते है ।इसी अवसर पर विशिष्ट अतिथि हाजी मुस्लिम खान ने कहा कि लाभार्थी छात्र इस योजना के अंतर्गत पाये हुए टेबलेट का सही उपयोग कर अपने जीवन को बेहतर कर आधुनिक शिक्षा के माध्यम से अपने भविष्य का निर्माण करें।
महाविद्यालय के समाज कार्य विभाग (MSW) के विभागाध्यक्ष श्री मोहम्मद शोएब ने इस योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 19 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा विधानसभा से अपने संबोधन के दौरान टेबलेट योजना का शुभारंभ करने की घोषणा की,

इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा इस योजना के संचालन लिए 3000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया था।जिसमे ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल और डिप्लोमा में अध्ययनरत छात्र यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना का लाभ प्राप्त कर सकें,महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रोशन परवीन ने कहा की इस योजना के अंतर्गत युवाओं को इन टेबलेट और स्मार्टफोन के माध्यम से छात्र शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। आने वाले समय में छात्रों को इन स्मार्टफोन और टेबलेट के माध्यम से नौकरी ढूंढने में भी आसानी होगी ! इस कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक भारतेंदु मोहन, डॉ राकेश ,मुहम्मद सलीम ,मुहम्मद ज़ाकिर ,राशिद खान ,तकनीकी विषेशज्ञ हाज़िर खान,कार्यालय अधीक्षक अतहर खान,सहायक कार्यालय अधीक्षक मोहम्मद जीशान और महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन एम.एस.डब्ल्यू विभाग के विभागाध्यक्ष मुहम्मद शोएव द्वारा किया गया ।