सम्भल। कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक के कार्यकर्ता भारी संख्या में एकत्रित होकर उप जिलाधिकारी कार्यालय संभल पहुंचे और वहां पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया जहां उन्होंने मणिपुर में हुई घटना को लेकर ज्ञापन उप जिलाधिकारी संभल को सौंपा और उन्होंने मणिपुर के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एम बी मुरलीधरन के द्वारा संवैधानिक पीठ के फैसले के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जताई कुछ महीने पूर्व 19 अप्रैल को मणिपुर के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एमबी मुरलीधरन ने राज्य सरकार को निर्देश दिया था की मैतेयी समुदाय की एसटी वर्ग में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को सुझाव भेजे लेकिन निर्देश के बाद हिंसा भड़क गई और लगभग सौ लोगों से अधिक लोग मारे गए। जिससे देश की अखंडता के समक्ष खतरे का माहौल बन गया जबकि सभी को मालूम है कि एससी और एसटी श्रेणीकरण का अधिकार केवल राष्ट्रपति को है लेकिन हाईकोर्ट को नहीं लेकिन फिर भी मुख्य न्यायाधीश ने फैसला सुना दिया ऐसे में मुख्य न्यायाधीश एमबी मुरलीधरन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करें ताकि मणिपुर के लोगों का विश्वास बना रहे और शांति व्यवस्था कायम रहे इस दौरान सलमान तुर्की सुमानी आकिल अहमद नजरुल हुसैन विरासत खान अंजार मंसूरी मोहम्मद हसन सरफराज सैफी उमर अंसारी भूरा खान फुरकान कुरेशी आदि उपस्थित रहे।