1 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक जनपद में चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान….. जिलाधिकारी

17 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक चलेगा दस्तक अभियान ……..जिलाधिकारी

जनपद में वृहद स्तर पर की जाए साफ सफाई…… जिलाधिकारी

सम्भल । आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में संचारी रोग एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम एवं द्वितीय जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा बताया गया कि 1 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आयोजन जनपद में किया जाएगा। जबकि 17 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने संचारी रोग की तैयारियों से संबंधित सभी विभागों के माइक्रोप्लान के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित होने के कारण मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी कराने के निर्देश दिए एवं जिला मलेरिया अधिकारी तथा संचारी रोग के नोडल अधिकारी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण जारी कराने के निर्देश दिए।   
जिलाधिकारी ने बीटीएफ/ डीटीएफ बैठक एवं आंगनवाड़ी एवं आशाओं के ओरियंटेशन के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा फॉगिंग एवं एंटी लारवा का प्रत्येक दशा में छिड़काव हो तथा नाले और नालियों की तली झाड़ सफाई की जाए।
 जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग अभियान से संबंधित प्रचार प्रसार के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करते हुए अधिक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पोस्टर बैनर लगाते हुए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक भी किया जाए।
 जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि विगत वर्ष में रोग से संबंधित जहां प्रकरण ज्यादा देखने को मिले वहां पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट