सम्भल। सावन का महीना शुरू होते ही अपनी अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए लोग सावन मास मैं भोलेनाथ का जल अभिषेक करने के लिए श्रद्धालु गंगाजल लेने गंगा मैया के द्वार जाते हैं और मनो तियां मांग कर वहां से जल भरकर लाते हैं।
हिंदू धर्म में अपनी श्रद्धा अनुसार सावन मास के चलते घरों में बूढ़े बच्चे महिला है। पूरे सावन हर सोमवार को उपवास रखकर एक समय फलारी भोज ग्रहण करती हैं और अपने घर परिवार मैं सुख शांति उन्नति के लिए मंदिर जाकर पूजा अर्चना करती हैं तथा अपनी श्रद्धा
अनुसार महिलाएं पुरुष श्रद्धालु कांवर लेकर कोई हरिद्वार कोई ऋषिकेश कोई बृजघाट कोई राजगढ़ आदि जगह से गंगाजल लेकर आते हैं इसी दौरान सावन मास शुरू होते ही संभल के मंडी किशन दास सराय से एक कांवरियों का जत्था हरिद्वार के लिए जल लाने के लिए रवाना हुआ।
जिनका मोहल्ले के नन्हे सैनी दीपक कश्यप विष्णु विपिन सनी कौशल राजा सैनी अरविंद सैनी सुरेश सैनी विशाल सैनी अंकित सागर निकेत सैनी हिमांशु सैनी रोहित सैनी विक्की सैनी आदि लोगों का मोहल्ले के लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और जत्थे को आशीर्वाद देकर रवाना किया।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट