सहसवान। बताते चलें अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस अभियान के तहत नगर पालिका परिषद सहसवान ने लोगों को थैले बाटे और समझाया की कोई भी सामान लेते वक्त वह दुकानदार से प्लास्टिक की थैली में सामान ना लें वहीं दुकान वालों से भी कहा की वह भी प्लास्टिक की थैली का बिल्कुल प्रयोग ना करें क्योंकि सरकार ने पूरी तरह प्लास्टिक पॉलिथीन पर पाबंदी लगा रखी है।

लोगों को जागरूक करने के लिए सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खां अपने टीम के साथ बाजार में लोगों को थैले बांटे और बताया कोई भी दुकानदार यह सामान लेने वाला पॉलीथिन का प्रयोग ना करें पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया आपको बता दें नगर पालिका द्वारा चाहे सफाई अभियान हो यह कोई भी अभियान चलाया जाता है।उसमें अब्दुल फरीद खां बहुत ही लगन और मेहनत के साथ उस अभियान को पूरा कराने का काम करते हैं। उनके कार्य को देखकर शहर में उनकी चर्चा होती रहती है। प्लास्टिक मुक्त अभियान में अब्दुल फरीद खां के साथ नगरपालिका कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद