बदायूँ । मंगलवार को सहसवान के पूर्व चेयरमैन हाजी नूरुद्दीन के निधन की खबर सुनकर शोक व्यक्त करने उनके घर पहुंचे पूर्व मंत्री आबिद रज़ा जहा उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया तथा परिजनों से विषम परिस्थिति में धैर्य से काम लेने की बात कही। पूर्व मंत्री ने कहा कि हाजी नूरुद्दीन बहुत पुराने एवं वफादार नेता थे। उनके निधन से काफी व्यथित हूं। उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।

पूर्व चेयरमैन हाजी नूरुद्दीन द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों को सहसवान की जनता सदैव याद रखेगी सहसवान में हाजी साहब के कार्यकाल में किए गए उनके तमाम कार्यों में योगदान रहा है।

पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कहा, ईश्वर उनकी मगफिरत फरमाए और उन्हे जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता करे और परिवार को सब्र ए जमील अता फरमाए। ज्ञातव्य हो कि बीमार होने के बाद पूर्व चेयरमैन हाजी नूरुद्दीन को दिल्ली अपोलो अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया था सोमवार देर रात जहां उनका निधन हो गया और सहसवान के कब्रिस्तान में मंगलवार को सुपुर्द ए खाक किया गया।

इस मौके पर तारिक, फरहत, स्वाले चौधरी, राशिद ठेकेदार, तेहज़ीब, सलीम, अहमद रज़ा, साजिद नेता, महेश सक्सेना सहित कई लोग मौजूद रहे।