बदायूँ : 03 जुलाई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती ने अवगत कराया कि राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ से प्राप्त आदेशानुसार प्रथम चरण में 12 जुलाई 2023 बुधवार को बी0आर0सी0 केन्द्र वजीरगंज, 13 जुलाई 2023 बृहस्पतिवार बी0आर0सी0 केन्द्र जगत, 14 जुलाई 2023 शुक्रवार को बी0आर0सी0 केन्द्र कादरचौक(असरासी), 19 जुलाई 2023 बुधवार को बी0आर0सी0 केन्द्र उझानी (हजरतगंज), 20 जुलाई 2023 बृहस्पतिवार को बी0आर0सी0 केन्द्र दातागंज तथा 21 जुलाई 2023 शुक्रवार को सालारपुर में मेडिकल असेस्मेन्ट कैम्पों के आयोजन किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार मुख्य चिकित्साधिकारी बदायूँ द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड के द्वारा कैम्प में उपस्थित दिव्यांग बच्चों का परीक्षण करेगी तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यूडीआईडी हेतु पंजीकरण भी किया जायेगा। कैम्प में प्रत्येक को अपनी दिव्यांगता प्रदर्शित करती हुई टीम पासपोर्ट फोटो व आधार कार्ड की छायाप्रति साथ में लेकर आना अनिवार्य है। कैम्पो में शारीरिक दिव्यांग/ चलन निशक्त अस्थि दिव्यांग, बौद्धिक अक्षम, नेत्रहीन, मूकबधिर, पक्षाघात तथा अन्य दिव्यांग बच्चों के द्वारा किया जायेगा। कैम्प स्थल पर मेडिकल बोर्ड तथा बच्चों के बैठने की आवश्यक व्यवस्था सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा की जायेगी। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यक्रम का समस्त शिक्षक संकुल व नोडल टीचर्स के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए विकासक्षेत्र के समस्त पात्र दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया जा सके।