सम्भल । स्वस्थ एवं शिक्षित व्यक्ति ही किसी भी समाज एवं देश की तरक्की मे महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है ।इसलिए सभ्य समाज का दायित्व है कि युवा पीढ़ी शिक्षित हो, स्वस्थ हो अखिल भारतवर्षीय वैश्य बारहसैनी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि सुशील कुमार वार्ष्णेय ने आव्हान किया कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति दस ईट व सौ रूपये वार्ष्णेय समाज द्वारा निर्माण कराये जा रहे हॉस्पिटल व शैक्षिक संस्थानों हेतु अवश्य दान करें l
वार्ष्णेय सभा(पंजीकृत)द्वारा बी.ड़ी. इंटर कॉलेज सरायतरीन मे आयोजित अधिष्टापन समारोह,वार्ष्णेय समाज से चुने गये नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं सभासदों, प्रतिभावान बच्चों,वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय वैश्य बारहसैनी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य अतिथि सुशील कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि निश्चित रूप से वार्ष्णेय समाज मे शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा हुई है।

लेकिन अन्य जातियों की तुलना मे वार्ष्णेय समाज बहुत पीछे है उन्होंने वार्ष्णेय समाज के आर्थिक रूप से सम्पन्न व्यक्तियों से अनुरोध किया कि वे गरीबी रेखा मे जीवन यापन कर रहे एक छात्र को गोद लेकर उसकी शिक्षा पूर्ण कराएं जिससे छात्र शिक्षित होकर समाज व देश की सेवा कर सके श्री वार्ष्णेय ने कोरोना काल को याद करते हुए वार्ष्णेय समाज के चिकित्सको से अनुरोध किया कि जनता उन्हें दूसरा भगवान् मानती है इसलिये वे वार्ष्णेय समाज के निर्धन रोगी के इलाज के लिए ऐसी व्यवस्था करें जिससे रोगी के मन मे वार्ष्णेय समाज के प्रति सदभावना पैदा हो विशिष्ट अतिथि नव चयनित आई ए एस अदिति वार्ष्णेय ने शिक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि वह शिक्षित ना होती तो समाज उनका सम्मान ना करता उन्होंने महिलाओ की शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि शिक्षित महिला पूरे परिवार को शिक्षित बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है वार्ष्णेय सभा के प्रबंधक देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट ने वार्ष्णेय सभा संभल के गठन के कारणों,आगामी योजनाओं, के सम्बन्ध मे बताया कार्यक्रम मे समाज की पहली महिला आई ए एस अदिति वार्ष्णेय का शाल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर, नगरपालिका परिषद चंदौसी की अध्यक्ष लता वार्ष्णेय,बहजोई के अध्यक्ष राजेश शंकर

राजू,बबराला के अध्यक्ष हर्षवर्धन,अखिलभारत वर्षीय वैश्य बारहसैनी महासभा के महामंत्री योगेश वार्ष्णेय व सभासदों को स्मृति चिन्ह देकर समाज के 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिको को शाल पहनाकर, हाई स्कूल व इंटरमीडिएट मे विद्यालय मे सर्वाधिक अंक लाने वाले वार्ष्णेय छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर त्रिभुवन सर्राफ,श्रीश चंद्र एडवोकेट,उद्योग व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार गुप्ता,चंद्रपाल वार्ष्णेय, उद्योगपति फूल प्रकाश,महावीर प्रसाद, नवरतन सर्राफ, विष्णु आर्य,अनुज आर्य,मैंथा व्यापारी कृष्ण कुमार

गुप्ता,पुनीतसर्राफ, प्रिय रतन आर्य निर्यातक कमल कौशल वार्ष्णेय, लवकुमार आर्य,शोभित, मनीष सर्राफ,सुशील वार्ष्णेय भट्टे वाले, दीपा वार्ष्णेय, बहजोई, चंदौसी, बबराला, अलीगढ आदि क्षेत्रो से आये अतिथियों ने भी भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता जगत आर्य, संचालन सोनू गुप्ता, व सुमित श्याम ने संयुक्त रूप से किया।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट