बदायूँ। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने तत्काल प्रभाव से आदेश जारी करते हुए अवगत कराया कि जनपद के विकास खण्ड आसफपुर के ग्राम ओरक्षी, परमानन्दपुर, गंगोली एवं कनुआखेड़ा में गौवंशी एवं महिषवंशी पशुओं में खुरपका-मुंहपका रोग संक्रमण फैल रहा है, जो पशुओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ जन-सामान्य के लिए भी हानिकारक है। शासन द्वारा खुरपका-मुंहपका रोग की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। गौवंशी एवं महिषवंशी पशुओं के अन्तर्जनपदीय परिवहन(आवागमन) से जनपद में खुरपका-मुंहपका रोग का संक्रमण फैल सकता है। खुरपका-मुंहपका रोग के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सम्यक विचार-विमर्श के उपरान्त पशुओं के बाहरी जनपद से एवं जनपद के अन्य स्थानों से विकासखण्ड आसफपुर में आगमन एवं विकासखण्ड आसफपुर से अन्य स्थानों के लिए बहिर्गमन तथा विकासखण्ड आसफपुर के अन्दर स्थानीय आवागमन/परिवहन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है।