29 तारीख की घटना के बाद अगर प्रशासन जाग जाता तो नहीं जाती दोनों बच्चों की जिंदगी
डीएम साहब के आदेश के बाद चारों तरफ वेरीगेटिंग और गड्ढे बंद किए गए
उघैती। थाना क्षेत्र गाँव ऐपुरा मैं कल सुबह 8:00 बजे गंगा एक्सप्रेसवे अंडरपास के पास खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में डूब कर दो बच्चों की मौत हो गई थी शनिवार की सुबह 8:00 बजे ऐपुरा निवासी तसव्वर का बेटा फुरकान उम्र तेरा सफी मोहम्मद का बेटा आमीन उम्र 14 अपनी बहन फूल चमन शनिवार की सुबह खेत में धान रोपने गए थे तीनों घर लौट रहे थे।
गांव से लगभग डेढ़ किमी दूर गंगा एक्सप्रेसवे के अंडरपास के पास गड्ढे पर पैर धोते समय फुरकान आमीन गड्ढे में गिर गया। बहन चिल्लाने लगी वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने दोनों बच्चों को गड्ढे से निकाला दोनों बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी परिजनों को जैसे ही जानकारी मिली ग्रामीण परिजन घटना पर पहुंच गए अफरा तफरी का माहौल बन गया। हजारों की भीड़ के साथ परिजनों ने शव को रखकर जाम लगा दिया कई घंटे तक पुलिस को पंचनामा और पोस्टमार्टम करने के लिए राजी नहीं हुए एसडीएम के आदेश के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने की बात कही पोस्टमार्टम के बाद दोनों बच्चों को शाम दफन कर दिया
डीएम ने तत्काल एक्शन लिया और 4 दिन में जांच मांगी जांच के साथ-साथ जिन गांव में से गंगा एक्सप्रेसवे रोड निकलकर या काम चल रहा हो उस जगह चारों तरफ वेरागेटिंग के आदेश दे दिए हादसा के बाद आज सुबह लगभग 8:00 बजे बैरागेटिंग और गड्ढे पाट दिए गए इस्लामनगर क्षेत्र की घटना के बाद अगर प्रशासन या ठेकेदार जाग जाते तो आज दोनों बच्चों की जिंदगी नहीं जाती और डूब के मौत नहीं होती ग्रामीणों ने बताया
आमीन की मौत के बाद आमीन के पिता शफी अहमद की स्थिति बहुत ही गंभीर है। उधर फुरकान की मां की स्थिति भी गंभीर है ।दोनों परिवार में एक मातम सा छा गया है दोनों परिवार के दोनों चिराग गंगा एक्सप्रेसवे निकल गया स्थिति देखते हुए आज समाजवादी विधायक आशुतोष मौर्या परिजनों से मिलने गांव पहुंचे गांव पहुंचने के बाद परिजनों को संतुष्टि देकर आए कि हर हाल में मदद की जाएगी और कार्रवाई कराई जाएगी
1 जुलाई को आशुतोष मौर्या ने प्रमुख सचिव को लेटर द्वारा अवगत कराया और कार्रवाई की मांग की सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में लगातार सुशासन की दवाई दी जा रही है वही जनपद बदायूं के जिम्मेदार पदों पर आसीन अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं बिसौली क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा शासन प्रशासन की मिलीभगत से पूरे जनपद में अवैध खनन का खुलेआम खेल खेला जा रहा है जमीनों पर दबंगों द्वारा मनमाने ढंग से मानक के विपरीत लगभग 8 फीट या इससे अधिक तक गहरे अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है।
परिजनों की तहरीर के बाद दूसरे दिन भी पुलिस प्रशासन ने ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तत्काल कार्रवाई के आदेश के बाद भी ठेकेदार पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।
रिपोर्ट अकरम मलिक