बदायूँ। उत्तर प्रदेश श्रमिक संघ आंगनवाड़ी संगठन की जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमारी ने उत्तर प्रदेश सरकार से महिलाओं के लिए उत्थान के काम के लिए ज्ञापन भेजकर मांग की जिस तरह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मानदेय में 13000 वृद्धि का रिटायरमेंट पर एक लाख पच्चीस हजार रुपए की घोषणा की वही उत्तर प्रदेश सरकार बंधुआ मजदूरों की तरह आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का शोषण कर रही है।उन्होंने कहा मुख्यमंत्री बाबा योगी नाथ हमारी पुकार सुने इस समय महंगाई चरम सीमा पर है। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का गुजर बसर तो दूर वह दूसरी मजदूरी और काम भी नहीं कर सकती बंधुआ मजदूर की तरह उन्हें बांधकर रखा गया है। उनका शोषण हो रहा है।6000 हजार रूपए में किस तरह गुजारा होगा। अपनी वेदना रविवार के अवकाश में चित्रांश नगर कैंप कार्यालय पर जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमारी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए संबोधन करते हुए व्यक्त किया।उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में फिर से हुंकार भरने की जरूरत है अब 2016 की तर्ज पर पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलन खड़ा किया जाएगा उन्होंने का हक हमेशा मांगने से नहीं मिलता उन्हें छीन ना पढ़ता है। आंगनबाड़ी बहने संघर्ष करने के लिए तैयार रहें बाबा योगी आदित्यनाथ आप 2016 के आंगनवाड़ी के आंदोलन को देखा होगा कितना बड़ा आंदोलन हुआ सरकार को हिला कर रख दिया और अपना हक लेकर ही हम लोगों ने संघर्ष समाप्त किया।
जिला उपाध्यक्ष ममता भदौरिया ने कहा आंगनवाड़ी बहने संगठित रहें और संगठन को मजबूत करने के लिए अपना संगठन का गठन प्रक्रिया तेजी से करें। इस अवसर पर सरिता सक्सेना, ममता महेश्वरी,शुमैला, अनीता देवी, अनीता सिंह, सुनीता सिंह, विनीता, प्रेमलता चौहान, सोमवती देवी, आदि कई आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।