सहसवान: सात दिन से लापता युवक का खेत में पेड़ पर शव लटका मिला। स्वजन और मोहल्ले के लोग हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जता रहे थे। पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया। शनिवार शाम तक इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी।
शनिवार दोपहर में खेतों की ओर गए मोहल्ला शहबाजपुर के लोगों ने जंगल में पाकड़ के पेड़ पर एक युवक का शव लटका देखा। थोड़ी देर में वहां काफी लोग एकत्र हो गए। युवक का शव एक रस्सी के सहारे पेड़ की डाल से बंधा हुआ था। उसके पैर जमीन पर थे। स्वजन ने उसकी शिनाख्त शहबाजपुर निवासी भगवान दास (35) पुत्र चोखे लाल के रूप में की। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरवाकर सील कर पीएम को भेज दिया। स्वजन ने बताया कि भगवान दास 24 जून की शाम से लापता हो गया था। तीन दिन तक तलाश करने के बाद 28 जून को भगवानदास की मां रामप्यारी ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मृतक के पैर जमीन पर होने से लोग आशंका जता रहे थे कि युवक की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया गया है। बता दें कि मृतक के परिवार में उसकी विधवा मां और एक विवाहित बहन है। शाम तक इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी। कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि शव का पीएम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट और तहरीर मिलने के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।