ग्रामीणों ने रिसक्यू खुद करके दोनों बच्चों को 20 फीट गहरे गड्ढे में से निकाला निकालने के बाद देखा तो दोनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए हो रही है मिट्टी की खुदाई मिट्टी खुदाई से जगह-जगह बने हैं 20 से 30 फीट गहरे गड्ढे ठेकेदारों की लगातार मनमानी के चलते लगातार हो रही है ।मौतें परिजनों ने शव को एक्सप्रेस बे निर्माण के पास रखा परिजनों ने लगाया जाम कई घंटे चलती रही पुलिस और ग्रामीणों से नोकझोंक ग्रामीण डटे रहे ठेकेदार को बुलाने के लिए लगभग 2 घंटे तक उच्च अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे जैसे ही उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को समझाया ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने का थाना प्रभारी को आदेश दिया उसके बाद शवको पंचनामा करके पोस्टमार्टम जिला अस्पताल भेज दिया।


3 दिन पहले भी इस्लामनगर क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे पर गड्ढे में गिरकर एक बच्चे की मौत हो चुकी है और आज
उघैती थाना क्षेत्र ऐपुरा आमीन पुत्र शफीक उम्र 14 साल फुरकान पुत्र पर उम्र 13 साल की गड्ढे में गिरकर दोनों बच्चों की मौत आमीन पुत्र शफीक पांच भाई बहन थे ।जिसमें आमीन सबसे बड़ा था बड़े होने के कारण कमाने के लिए दिल्ली पर्स फैक्ट्री में काम करने चला गया ।

शुक्रवार की शाम 7:00 दिल्ली से लौट कर घर वापस आया और दोस्तों से मिला सुबह आमीन और फुरकान 7:00 आमीन अपनी मक्का देखने गंगा एक्सप्रेसपे के नजदीक खेत देखने चला गया दोनों दोस्त साथ साथ गए थे और 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरे फूलचमन बहन आमीन की उम्र 9 साल साथ गयी जैसे ही दोनों डूबते गए बहन जोर जोर से चिल्लाती रही जैसे एक गांव के डॉक्टर बंगाली निकल कर जा रहे हैं

और आवाज सुनी मौके पर पहुंचे दोनों को निकाला गया और दोनों की मौके पर मौत हो गई परिजनों को सूचना दी परिजन और ग्रामीण और क्षेत्र के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए हजारों की भीड़ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह समस्त स्टाफ के साथ बिल्सी एसडीएम बिल्सी सीओ और कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची परिजनों ने शबोको रखकर जाम लगाया पुलिस से नोकझोंक भी हुई

परिजन और ग्रामीण ठेकेदार बुलाने की जिद करते रहे एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाया और थाना प्रभारी को मुकदमा लिखने का आदेश दिया फिर ग्रामीणों ने एसडीएम साहब की बात मानकर पंचनामा भरवाया और पुलिस ने जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दोनों बच्चों के पिता ने थाने में ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी ।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।

28 जून को थाना इस्लामनगर इलाके के गांव नसरौल निवासी रुपेश उम्र सात पुत्र बुद्धसेन की भी गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में गिर कर मौत हो गई इसके बाद भी सिस्टम ने गौर नहीं किया और अगर कार्य करने की जगह पर वेरीगेटिंग हो जाती तो दोनों बच्चों की डूबकर मौत नहीं होती अभी प्रशासन नहीं जागा तो लगातार ठेकेदार अपनी मनमानी करते रहे तो ऐसी घटना पर ब्रेक नहीं लगेगा।

रिपोर्ट अकरम मलिक