तीन आरोपी किये गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
कस्बे में हुई चोरी के बाद से ही पुलिस थी ऐक्शन मोड पर
कुवरगांव । थाना क्षेत्र में पिछले समय से कस्बे से लेकर देहात तक चोरियों का ग्राफ बड़ गया था ।जिसको लेकर पुलिस परेशान थी। शुक्रवार को कुवरगांव पुलिस को सफलता हांथ लगी है जहां कस्बे में बीते दिनों एक दुकान में नकब लगाकर हुई चोरी का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए तीन आरोपियों को जेल भेजा है वहीं एक आरोपी फरार है ।
पुलिस ने आरोपियों के पास से रकम भी बरामद की है ।
बीते दिनों 12 जून को कस्बे के रहने वाले अंकित गुप्ता पुत्र कल्लू गुप्ता की बर्तन की दुकान से चोर दुकान में नकब लगाकर 70 हजार रुपए के नोटों की माला व 10 जोड़ी चप्पल व फूल से बनी हुई 7 थालियां चोरी कर ले गए थे जहां पुलिस 13 जून को अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था जिसका आज दिनांक 30 जून को सफल अनावरण करते हुए चोरी में सामिल अंकुश मिश्रा पुत्र अवधेश मिश्रा निवासी वार्ड नंबर 10 के पास से 4 हजार रुपए ,अविरल सक्सेना पुत्र मननशील सक्सेना निवासी वार्ड नंबर 2 के पास से 4 हजार रुपए आदित्य सिंह पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 7 के पास हजार रुपए के साथ चकोलर को जाने वाले रास्ते पर एमआरएफ सेंटर के पास से गिरफ्तार किया है पूछताछ में तीनों ने बताया घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि उनका साथी हरीश मौर्य गांव ललेई भी सामिल था ।जो फरार हो गया है पुलिस को तलाश करने में लगी हुई है। पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक हरिओम राजपूत, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार , हेड कांस्टेबल विनीत कुमार, कांस्टेबल शिवकुमार, कांस्टेबल यतेंद्र कुमार सामिल रहे। शुक्रवार को सभी को न्यायलय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया ।