सहसवान।नगर के अकबराबाद मछली मंडी में काफी बरसों से मछली बेचने का कारोबार चल रहा है। वही मछली विक्रेता बची हुई मछली एवं मछली की गंदगी के लिए पॉलिथीन में भरकर अकबराबाद के मेन मार्केट की सड़क पर फैक जाते हैं। जिसको लेकर मार्केट के व्यापारियों में आक्रोश पनपता दिखाई देता है। आपको बता दें इन मछली विक्रेताओं द्वारा मछली की गंदगी एवं बची हुई बेकार मछली के लिए बीच सड़क पर डाल दिया जाता है। जिससे दुर्गंध पनपना शुरू हो जाती है।जिससे ओर पास के दुकानदारों का अपनी दुकानों पर बैठना दुश्वार हो जाता है। उनके द्वारा कई बार इस तरह मछली ना फेंकने के लिए लेकर विरोध भी किया गया लेकिन कुछ दबंग लोग पूरी तरह अपनी हटकरमी पर उतारू रहते हैं वह बीच सड़क पर मछली फेंकने से बाज नहीं आ रहा है।