सहसवान। बताते चलें कि आज सहसवान में बड़ी ईदगाह में हजारों की तादाद में लोगों ने बकरा ईद की नमाज अदा की नमाज़ से पहले मौलाना सलीम अख्तर साहब ने ईद के बारे में लोगों को बताया कि हमें किस किस तरीके से कुर्बानी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कुर्बानी करते वक्त हमें सब चीजों को ध्यान में रखना चाहिए कि हमारे किसी भी चीज से किसी को तकलीफ नहीं पहुंचना चाहिए और हमेशा कुर्बानी बंद जगह में करनी चाहिए इसी के साथ सभी लोगों ने ईद की नमाज़ अदा की ईदगाह नमाजियों से खचाखच भरी हुई नजर आ रही थी।

नमाज के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी नमाज के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा इस दौरान उप जिला अधिकारी प्रेमपाल सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम नारायण सिंह व कोतवाली प्रभारी विशाल प्रताप सिंह, एसएसआई जगबीर सिंह, एसआई रोबिन सिंह, एसआई विकास पूनिया, व पूरा फोर्स मौजूद रहा।

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद