उघैती। उघैती व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल फितर का त्योहार परम्परागत ढंग से मनाया गया ! इबादतगाहों पर मुस्लिमों ने नमाज़ अदा करने के उपरांत मुल्क व क़ौम की सलामती के लिए अल्लाह से दुआ की ।
उघैती ईदगाह पर इमाम ने नमाज़ अदा कराई जिसमें उघैती के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने नमाज़ अदा की और बाद मुल्क व क़ौम की सलामती के लिए अल्लाह से दुआ की गई । और इमाम सामने ईद क्यों मनाई जाती है इसके बारे में जानकारी दी। दरअसल अल्लाह के प्यारे नबी हज़रत इस्माइल खलील उल्ला के सामने के बहुत बड़ी परीक्षा थी अपने रब के लिए सबसे प्यारी चीज़ को कुर्बान किया जाये, तब आपने अपने बेटे हज़रत इस्माइल की आँखो पर पट्टी बांधकर गले पर छुरी चला दी लेकिन हज़रत इस्माइल की गर्दन नहीं कटी ओर जन्नत से एक दुम्बा आ गया जो की रब की मोहब्बत मे कुर्बान हो गया। तभी से कुर्बानी करना शुरु हो गया आज यही रस्म हर मोमिन मुसलमान हज़रत इब्राहीम की सुन्नत के साथ अल्लाह की रज़ा के लिए कुर्बानी करते हैँ।, ईद मनाने की खुशी बच्चों में भी देखी गई ।
नए नए परिधानों में बच्चों ने अपने मन पसंद के खिलौने व चाट पकौड़ी की खरीदारी कर ईद का लुत्फ उठाया ।वहीं घरों में महिलाओं ने पकवान आदि पकाकर मेहमान नवाजी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और नमाज़ अदा करते हुए अमन चैन की अल्लाह से दुआ की।ईदुल अज़हा का त्योहार नमाज़ अदा कर शांति व सौहार्द के साथ संभल व आसपास के क्षेत्रों मे उत्साह ले साथ मनाया जा रहा है।
एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देते हुए कुर्बानी का सिलसिला भी शुरु हो गया है जो तीन दिन तक धार्मिक परम्परा के साथ चलेगा।
उघैती प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, के अलावा भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया लेखपाल प्रधान मौजूद रहे प्रधान द्वारा साफ-सफाई को लेकर खास सहयोग रहा।
हाजी हाजी मौलाबख्श फरहात उस्मानी इस्तकार उस्मानी आमीन मलिक मुस्तकीम रजा आमिर मलिक सलमान अंसारी मोहम्मद नवाब गुल मोहम्मद फूल हसन अमीनुद्दीन मलिक अबरार अब्बासी सद्दाम सिद्दीकी मोहम्मद यास इकवाल उस्मानी इरफान उस्मानी शाहरुख मलिक।
रिपोर्ट अकरम मलिक