लखनऊ:-समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से गठबंधन करने वाली निषाद पार्टी अपने दम पर पंचायत चुनाव लड़ेगी। निषाद पार्टी ने कई मुद्दों को लेकर अपने सख्त तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पार्टी ने आगामी दिनों में यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान जिला पंचायत सदस्य की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। इतना ही नहीं, मछुआ बिरादरी को एससी में शामिल न किए जाने के मुद्दे पर भी पार्टी विधानसभा चुनाव के दौरान अपने प्रत्याशी उतारने की योजना बना रही है।मछुआ बिरादरी को एससी में शामिल करने का अल्टीमेटम-निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने मीडिया से बातचीत के दौरान सत्ताधारी बीजेपी पर हमला बोलते हुए वादाखिलाफी का आरोप लगाया।संजय निषाद ने कहा कि गठबंधन के दौरान बीजेपी ने मछुआ समुदाय (निषाद) को एससी में शामिल करने का वादा किया था लेकिन समय बीतने के साथ ही बीजेपी अपने वादे को भूल गई। इस वजह से मछुआ समुदाय में बहुत ज्यादा आक्रोश है। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव तक बीजेपी अपने वादे के मुताबिक मछुआ बिरादरी को एससी में शामिल नहीं करती है तो हम सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे। डॉक्टर संजय निषाद ने दावा किया कि निषाद बहुत 100 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पर उनकी पार्टी जीत हासिल करने में सक्षम है।इन वजहों से नाराज है निषाद पार्टी-संजय निषाद ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर दूसरी पार्टी का हाथ थामने के भी संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बीजेपी की तरफ से गठबंधन के दौरान किए गए वादों को न निभाने के कारण अलग होने की स्थिति होने पर वह किसी दूसरी पार्टी से गठबंधन कर सकते हैं। डॉक्टर निषाद ने बताया कि बीजेपी ने गठबंधन करने के बाद उन्हें राज्यसभा भेजने की बात कही, प्रदेश मंत्रिमंडल में जगह देने की बात कही। लेकिन वादों को पूरा नहीं किया। संजय निषाद ने कहा कि बीजेपी ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय की जगह देने का वादा किया था, उसे भी अभी तक वह पूरा नहीं कर पाई है।अभी बीजेपी सांसद हैं संजय निषाद के पुत्र प्रवीण-बताते चलें कि 2019 में हुए लोकसभा उपचुनाव में संजय निषाद के पुत्र और समाजवादी पार्टी कैंडिडेट प्रवीण निषाद ने गोरखपुर सीट पर जीत दर्ज करते हुए बीजेपी को करारा झटका दिया था। हालांकि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रवीण निषाद बीजेपी में शामिल हो गए थे। वहीं संजय निषाद ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था। बीजेपी ने प्रवीण निषाद को लोकसभा चुनाव में खलीलाबाद लोकसभा सीट से टिकट दिया था और वह विजयी रहे थे।

By Monika