बिनावर। जब भी चुनाव का वक्त आता है, तो सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को बेहतर सड़क, बिजली और पानी देने का वादा करती है। ऐसा ही एक वादा सरकार के बनते ही यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया था। यूपी सरकार ने कहा था कि वह प्रदेश की हर सड़क को गड्ढा मुक्त करेंगे। लेकिन बिनावर मौसमपुर मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं जिससे सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं
यहां आपको बता दें कि बिनावर बिलहैत, मौसमपुर – नई सड़क मार्ग पर दूर-दूर तक गड्ढा मुक्त सड़क दिखाई नहीं दे रही है। बल्कि हर जगह बड़े-बड़े गड्ढों का अंबार लगा हुआ है, जिसमें गड्ढों में जलभराव की स्थिति दिखाई दे रही है। इनमें दर्जनों गांव को जाने वाले रास्तों की हालात ऐसी है कि सड़कों पर बारिश का पानी जमा रहता है। जिसके कारण लोगों को इस सड़क से गुजरने के लिए चुनौती का सामना करना पड़ता है। लोगों को डर रहता है कि कहीं इन गड्ढों के कारण कोई बड़ा हादसा घटित न हो जाए। लाखों रुपए खर्च कर बनाई इन सड़कों की दशा और दुर्दशा को देखने वाला कोई नहीं है। दिन के समय में तो फिर भी गनीमत है, पर रात का सफर तो बिल्कुल ही खतरे से खाली नहीं है।
वहीं लोगों को कहना है कि पूरी सड़क पर ये समझ नहीं आता कि सड़क पर गढ्डे हैं या गढ्डे में सड़क बनी हुई है। सड़क पर बड़े वाहन चलना तो दूर छोटे वाहन भी सही से नहीं चल पा रहे हैं। जिससे वाहन चालकों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर गड्ढे बन गए हैं जो बारिश में पानी भर जाने के कारण दिखाई नहीं देते हैं। ऐसे में वाहन चालक गड्ढे में गिरकर घायल हो जाते हैं। मार्ग टूट जाने के कारण उसमें से बडे़-बड़े पत्थर बाहर निकल आए हैं। जिसके कारण वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का इस तरफ ध्यान नही है ना ही कोई जनप्रतिनिधि इस तरफ पहल कर रहे हैं और जिला प्रशासन भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है