वर्तमान में वर्षा से जनपद की 46 ग्राम पंचायतों में कल कल करते हुए बह रही है सोत नदी
किसानों को होगा भरपूर लाभ, भूमि का बढ़ेगा जलस्तर
सम्भल।जिलाधिकारी मनीष बंसल की पहल पर जनपद में फिर से जीवनदायिनी सोत नदी कलकल करते हुए बहेगी। जिलाधिकारी सोत नदी को पुनर्जीवन प्रदान करने में महती भूमिका निभा रहे हैं । जनपद में जल संचयन एवं जल संरक्षण हेतु विलुप्त सोत नदी का जीर्णोद्धार का कार्य कराया गया है। जिसकी लंबाई जनपद में लगभग 112 किमी की है। जो विकासखंड असमोली से संभल, पवांसा, बहजोई एवं बनियाखेड़ा की ग्राम पंचायतों से होकर प्रभावित होती है जनपद में पांच विकास खंडों की 71 ग्राम पंचायतों को अच्छादित कर मनरेगा से नदी का जीर्णोद्धार कार्य कराया गया है।जिसमें मनरेगा योजनातर्गत 1,72,752 मानवदिवसों को सृजित कर श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
वर्तमान में वर्षा से जनपद की 46 ग्राम पंचायतों में सोत नदी में पानी प्रवाहित हो रहा है। तथा नदी कल कल करते हुए बह रही है। भविष्य में जनपद में प्रवाहित हो रही सोत नदी के किनारे बांस का वृक्षारोपण किया जाएगा। एवं सोत नदी में जल की स्थिरता से मच्छर ना फैलें इसके लिए नदी में गैंबूसिया मछली छोड़ी जायेगी। सोत नदी के जीर्णोद्धार से ग्राम वासियों एवं किसानों में खुशी की लहर है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट