शासन प्रशासन की हठधर्मिता की वजह से किसानों को नही मिल रहा न्याय,

बदायूँ ।भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मंडल मासिक पंचायत में सेठ दामोदर पार्क में एक बैठक की गई। जिसमें अपर आयुक्त प्रशासन के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
बदायूँ जनपद में सदर तहसील ,बिल्सी, बिसौली तहसील में किसानों पर हो रहे जुल्म को लेकर आवाज उठाई। शासन प्रशासन की नकामी की वजह से कई किसानों ने आत्महत्या कर ली। वैसे तो सरकार किसानों के लिए बड़े बड़े वादे करती है।हम किसान को खुशहाल बनायेगे लेकिन किसान मजबूरी में आकर गला घोंट रहा है।इसको लेकर किसानों के पक्ष में आक्रोश व्यक्त किया गया। अपर आयुक्त प्रशासन के लिए मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना भीमसेन राजपूत शंकरलाल अमर सिंह कृपाल सिंह रामबाबू कश्यप द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उघैती विद्युत घर की लाइन को बीच में छोड़ने का लिखित पत्र चीफ इंजीनियर विद्युत बरेली के लिए सौंपा।पुलिस उत्पीड़न से बृजपाल प्रजापति की मांग जोरदार तरीके से उठाई एसएसपी बरेली व भमोरा थाने में तैनात दरोगा प्रमोद कुमार द्वारा जबरन उत्पीड़न किया गया तथा 35 हजार रुपए भी ले लिए इसको लेकर भाकियू कार्यकर्ता का मंगलवार को बरेली मंडल की पंचायत में मामला उठाया तथा निर्णय लिया गया 15 जुलाई तक दरोगा के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन थाना भमोरा पर धरना प्रदर्शन करेगी पंचायत को मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने संबोधित करते हुए कहा बदायूँ में किसानों पर जुल्म ढाए जा रहे हैं किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है कई किसान अपनी जान गवा चुके हैं। उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता।आज अपर आयुक्त प्रशासन बरेली के लिए कई मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया तथा उनसे कहा बदायूँ की समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराएं अन्यथा भारतीय किसान यूनियन बरेली मंडल पर बड़ा आंदोलन करेगी। इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा भूमाफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।बिसौली तहसील में गलत रिपोर्ट प्रेषित करके प्रशासन शासन के लिए गुमराह किया जा रहा है जिला अधिकारी बदायूँ द्वारा संज्ञान लिया गया है। परंतु 3 महीने बाद ही अभी तक परिणाम नहीं निकले हैं। अगर बिसौली तहसील भूमाफियाओं के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो फिर बरेली में धरना प्रदर्शन होगा जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।आज बरेली में कई जिलों के लोग कई इलाकों के लोग दामोदर पार्क मे एकत्र हुए जिनका कुशल नेतृत्व मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह व मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रुप से सलारपुर ब्लाक अध्यक्ष पप्पू सैफी,आरिफ गाजी,सुरेश दीवान, बृजपाल प्रजापति, तेजपाल सिंह, अमरकांत, उमाशंकर सागर, चौधरी प्रेमपाल सिंह, रामबाबू कश्यप, तिलक चंदन कश्यप,रामदास कश्यप, हुकुम सिंह,भूलन मियां, भूरे यादव, चरण सिंह, रणवीर सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।