सम्भल । कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में भूमि के मूल्यांकन दर के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें कृषि भूमि सर्किल दर, आवासीय भूमि सर्किल दर एवं कमर्शियल भूमि सर्किल दर के विषय में तथा सेगमेंट की दरों के विषय में चर्चा की गई। तथा जिलाधिकारी ने सहायक महानिरीक्षक निबंधन संभल को निर्देशित करते हुए कहा कि सामान्य नियमों में तीनों तहसीलों में एकरूपता रहे, नियमावली को स्पष्ट करें।

तथा नियमावली में कोई विरोधाभास ना रहे यह भी प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। तथा मूल्यांकन सूची का तुलनात्मक चार्ट बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, सहायक महानिरीक्षक निबंधन मुकेश कुमार सागर, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, उप जिलाधिकारी संभल सुनील कुमार त्रिवेदी, उपजिलाधिकारी चंदौसी रामकेश धामा,

तहसीलदार चंदौसी निश्चय कुमार, एवं तहसीलदार गुन्नौर दीपक चौधरी, सब रजिस्ट्रार संभल संदीप कुमार, सब रजिस्ट्रार गुन्नौर नारेंद्र कुमार, प्रभारी सब रजिस्ट्रार अनीता सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट