तीन वर्षों से अधिकारियों के पीड़ित काट रहा था चक्कर
कुवरगांव । थाना क्षेत्र के गांव नरऊपसा में दबंगों ने दलित युवक की पट्टे की जमीन पर अबैध कब्जा कर लिया था न्याय के लिए वह लगभग तीन वर्षों से अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहा था।
सोमवार को प्रशासन ने संज्ञान लेकर दलित की जगह कब्जा मुक्त कराई है ।
नरऊ पसा निवासी पप्पू पुत्र नौवत की गाटा संख्या 174 पट्टे की जमीन पर गांव के ही मुन्ना उर्फ सुरेंद्र सिंह, सतेन्द्र सिंह, राजपाल सिंह , विजेंद्र सिंह अबैध कब्जा कर लिया था जिसका विपक्षी पार्टी ने न्यायालय में वाद दायर किया था जिसकी कलेक्टर साहब बदायूँ द्वारा 13/03/2021 को पट्टा बहाल कर विपक्षी पार्टी की आपत्ति की निरस्त कर दी गई जिसके बाद भी दबंगों ने कब्जा कर नींव लगा ली थी ।
जहां सोमवार को गांव पहुंचे नायब तहसीलदार श्रवण कुमार, कानूगो प्रभारी प्रभान सिंह,ने सतेन्द्र सिंह से कब्जा छुड़ा कर पप्पू को दिलवा दिया । जहां इस मौके पर नायब तहसीलदार श्रवण कुमार, कानूगो प्रभारी प्रभान सिंह, हल्का लेखपाल की जगह आकाश सक्सेना, थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम मय फोर्स के मौजूद रहे।