सहसवान। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन कार्यक्रम के अंतर्गत आज सहसवान नगर के मोहल्ला शहवाजपुर में बिहारी जी मंदिर में मिशन शक्ति के द्वारा नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वाबलंबन के तहत सबका- साथ सबका- विकास सबका- विश्वास सबका- प्रयास कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम में चौकी प्रभारी लव गिरी जी ने बेटियां हैं।देश की शान उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य का रखें पूरा ध्यान मुख्यमंत्री कन्या सुमंगलम योजना की जानकारी दी उनके साथ महिला सिपाही मोनिका ने सामूहिक विवाह योजना सशक्त नारी, शक्ति मोबाइल, महिला हेल्प डेस्क, महिला साइबर सेल, की जानकारी दी इस मौके पर समाजसेवी सचिन शर्मा ने मातृशक्ति को सम्बल, बालिकाओं को स्नातक स्तर तक निशुल्क शिक्षा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पीएम स्वनिधि योजना, निराश्रित महिला पेंशन, मिशन शक्ति अभियान, वन स्टॉप सेंटर, आदि योजनाओं की जानकारी दी इस मौके पर सिपाही कुलदीप , राहुल, स्कूल टीचर गौरव शर्मा, अनिल सैनी,व विकास ,अनिल , गौरव कुमार ,सुधांशु पाठक, व मातृशक्ति मोहल्ले के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद