भारतीय किसान यूनियन ने किसानों पर हो रहे जुल्म को लेकर प्रशासन को ललकारा
बदायूँ। भारतीय किसान यूनियन ने लगातार किसानों की हो रही आत्महत्या को लेकर कड़ा विरोध किया है। जिले भर में किसानों कि समस्या को शासन,प्रशासन नहीं सुन रहा है। किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है उससे आहत होकर किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है योगी सरकार के लाख प्रयास के बाबजूद भी आला अफसर सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। जबकि किसानों के द्वारा सभी विभागों में अफसरों को लिखित रूप से पत्र दे दे कर थक चुके हैं। इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने आपातकालीन बैठक बुलाई और उन्होंने कहा कि किसानों पर हो रहे जुल्म को लेकर जिला प्रशासन संवेदनशील नही है इस बात को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने प्रशासन को ललकारा है और उन्होंने कहा कि किसानों पर हो रहे जुल्म को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने संबोधित करते हुए कहा जिला प्रशासन अन्नदाता के ऊपर रहमो कर्म करें निचले स्तर के कर्मचारी अन्य दाताओं को परेशान कर रहे हैं। उनके साथ छलावा,अन्याय हो रहा है। उनको न्याय नहीं मिल रहा है आला अफसरों को शिकायती पत्र दिए जाते हैं परंतु निराकरण नहीं होता पाता है। चौधरी सौदान सिंह ने कहा किसान लगातार आत्महत्याओं कर रहा है। भारतीय किसान यूनियन संगठन इस पर चुप होकर नहीं बैठेगा उन्होंने बिल्सी तहसील के गांव सिरासौल पट्टी किसान भगवान दास द्वारा चकबंदी विभाग के भ्रष्टाचार से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। उसकी जांच होनी चाहिए उन्होंने कहा भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल सिरासौल पट्टी गांव जाकर पूरी जानकारी हासिल करेगा। जनपद में किसानों की समस्याओं को लेकर बड़ा आंदोलन करेगा इन किसानों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी।
इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा अन्नदाताओं के साथ प्रशासन का रवैया ठीक नहीं है। अन्नदाताओं को बैंक के कर्जा में बंद किया जा रहा है ।केसीसी में भारी घोटाला किया जा रहा है। हर बैंक पर हर बैंक के दलालों के द्वारा अन्नदाताओं को ठगा जा रहा है मंडल प्रवक्ता ने जिला अधिकारी बदायूं से आग्रह किया है बैंक पर बैठे दलालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष सतीश साहू ने कहा कि किसानों पर जुल्म हो रहे सत्ताधारी मौन साध कर बैठे है। विपक्ष किसानों के मुद्दे पर आवाज नहीं निकाल पाए रहे है। ऐसे राजनेताओं से आगामी क्या उम्मीद की जा सकती है।इस बार अन्नदाताओं द्वारा नाकारा और बेकार नेताओं का बहिष्कार किया जाएगा। रविवार को बैठक में कई निर्णय लिए गए किसानों की आत्महत्याओं पर चिंतन किया गया बड़ी रणनीति तैयार करने के लिए जिले भर से पदाधिकारियों के लिए फोन से संपर्क साध कर बड़ी रणनीति बनाई जाएगी। इस अवसर पर जिला प्रचार मंत्री राशिद अब्बासी,नगर अध्यक्ष हारून गौश, वीरेंद्र पाली,भूरे यादव, नूरुद्दीन जिला सचिव व तेजपाल सिंह, भीमसेन, शिशुपाल सिंह, कल्याण सिंह, चुन्नी मौर्य, ऐकराम पटेल,रणवीर सिंह यादव, राकेश शर्मा, महेंद्र सिंह पटेल,आदि लोग मौजूद रहे।