कुवरगांव । थाना क्षेत्र में किसानों के टूवैलों में हुई ताबड़तोड़ चोरियों के बाद थाना पुलिस हरकत में आ गई है जहां पुलिस शक के आधार पर लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही है।आपको बता दें कि पिछले चार माह से चोरों ने किसानों एक दर्जन से ज्यादा टूवैल खंगाल लिए हैं । आरोप है कि पुलिस ने बल्लिया निवासी एक युवक को शुक्रवार रात उसके घर से उठाया और थाने में लाकर बंद कर दिया बारी बारी से सभी ने उससे शनिवार सुबह तक पूछताछ की जिसके बाद सुबह 11 बजे हवालात से उसको छोड़ दिया ।
बीते दिनों पहले 31 मई को क्षेत्र के गांव बाबट हरिनगला निवासी किसान भाकियू नेता संजीव पटेल लालबहादुर ,बेचे सिंह, नेतराम यादव के टूवैलों में चोरी हुई थी ।जिसकी शिकायत भाकियू नेता संजीव पटेल ने पुलिस से की थी ।जिसके शक में पुलिस शुक्रवार रात बल्लिया निवासी बाबर पुत्र जहांगीर को घर से सोते हुए उठा लिया और पकड़ कर थाने ले आए । जहां उसको शनिवार को समाधान दिवस वाले दिन एसपी सिटी के पहुंचने से पहले 11 बजे हवालात से छोड़ दिया जिसके हल्का दरोगा ने पांच हजार रुपए भी लिए । जबकि पीड़ित किसान भाकियू नेता संजीव पटेल ने बताया कि चोरी के दौरान उसका अंगोछा भी टूवैल में रह गया जिसको संजीव पटेल अपने घर ले गए ।जिसको बाबर संजीव पटेल के घर पर अंगोछा मांगने भी आया ।चर्चा यह भी है कि संजीव पटेल ने थाने के एक सिपाही को चोरों के नाम भी बताए थे जिसने चोरों से आर्थिक सांठगांठ कर ली और उसका ट्रांसफार अब डायल 112 पर हो गया है आज तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ है । टूवैल चोर क्षेत्र में धमाचौकड़ी मचाए हुए हैं । रविवार सुबह थाने पहुंचकर सभी किसान चोरों के खिलाफ तहरीर देंगे।