सम्भल। आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में एफपीओ के गठन एवं क्रियाशीलता के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
 जिसमें कृषि उपनिदेशक हीरा सिंह जीना ने विगत माह में आयोजित की गई बैठक के बिंदुओं एवं दिए गए निर्देशों पर क्या कार्रवाई की गई है उसके विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
 जिसमें सर्वप्रथम स्वर्णनिम पोटैटो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के प्रतिनिधि श्री दीपक शर्मा द्वारा उठाई गई समस्या का निस्तारण समय रहते हुए ना किए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने विकासखंड अधिकारी संभल को स्पष्टीकरण जारी करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए।
 जिलाधिकारी ने समस्त एफपीओ की समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एफपीओ की समस्या को शासनादेशानुसार निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। और उन्होंने कहा कि एफपीओ के द्वारा मंडी लाइसेंस, फर्टिलाइजर लाइसेंस इत्यादि लाइसेंसों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए मानक के अनुसार भुगतान की जानकारी प्राप्त करें।
  कृषि उपनिदेशक हीरा सिंह जीना ने आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना के अंतर्गत गठित एफपीओ को शेयर पूंजी अनुदान (इक्विटीग्रांट) अनुमन्यता के संबंध में अवगत कराया। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने एफपीओ निर्माता सदस्यों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।
 जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी एफपीओ सदस्यों को ड्रैगन फ्रूट्स के बारे में जानकारी देते हुए अवगत कराया कि कोई भी एफपीओ 1 एकड़ में ड्रैगन फ्रूट्स की खेती करने को तैयार हो जाए। उसकी खेती कम उपजाऊ भूमि में तथा कम पानी में सफलतापूर्वक की जा सकती है ।
 जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ड्रैगन फ्रूट्स की खेती के प्रशिक्षण हेतु 10 इच्छुक किसानों को जनपद शाहजहांपुर ले जाया जाए। और जिलाधिकारी ने कहा कि जो किसान जाना चाहते हैं उनकी सूची तैयार करते हुए अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित की जाए।
 एफपीओ की डाटा फीडिंग को लेकर भी जानकारी प्राप्त की जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों एवं एफपीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए समस्या का निस्तारण करें। जिससे कार्य में प्रगति हो सके।
 जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों एवं समस्त एफपीओ से कहा की जनपद में अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए।
 इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक हीरा सिंह जीना, जिला कृषि अधिकारी ओंकार सिंह,ए आर कॉपरेटिव वीरेंद्र कुमार उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं एफपीओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट