बदायूँ । जिला कांग्रेस कमेटी का नौ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में ग्राम नगला शर्की किसान स्वर्गीय रूम सिंह के आवास पर पहुंचा और वहां पर उपस्थित उनके परिवारजनों और उनके बेटे संदीप राठौर से सहानुभूति प्रकट करते हुए घटना के बारे में जानकारी ली उसके बाद जो तथ्य उभर कर आये उसमें निश्चित रूप से तहसील प्रशासन की भूमिका बहुत संदिग्ध है खासतौर से लेखपाल और नायब तहसीलदार की साठगांठ इकरारनामा होते हुए फर्जी बैनामा जल्द अपने रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया और यह दोनों लोग अपनी त्रुटि मानते हुए। किसान रूम सिंह को बार-बार तहसील बुलाकर सही करने को कह रहे थे। किसान रूम सिंह को लगा कि उनके साथ छलावा किया जा रहा है तो उन्होंने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। जिला कांग्रेस कमेटी शासन व प्रशासन से मांग करती है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जानी चाहिए। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने उनके परिवार को और उनके बेटे को आश्वासन दिया।अगर आपके साथ अन्याय होगा तो कांग्रेसी आपके साथ लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ने को मजबूती के साथ खड़े है ।प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेन्द्र कश्यप, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश राठौर, वीरेश तोमर, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ राम रतन पटेल ,वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी अजीत सिंह यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष मोरपाल प्रजापति एडवोकेट उनके आवास पर उपस्थित रहे।