बदायूँ । जिला अस्पताल में झाड़फूंक मामले में डिप्टी सीएम ने संज्ञान लेते हुए दो स्टॉफ नर्सों पर सीएमओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जिला अस्पताल में एनआरसी वार्ड में इलाज के साथ झाड़फूंक मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की गंभीरता पर दो स्टॉफ नर्सों की लापरवाही की वजह से सीएमओ दो दिन का वेतन काट कर उन्हे ड्यूटी से हटा दिया।
जिला अस्पताल में झाड़फूंक से इलाज का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति मरीजों की झाड़फूंक करता दिखाई दे रहा है। बताया जाता है कि एक व्यक्ति अस्पताल परिसर में बनी मजार पर बैठता है और मरीजों की झाड़फूंक के नाम पर तीमारदारों से रुपए ऐंठता है।
मामला डिप्टी सीएम तक पहुंचा तो उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमओ को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि उस समय ड्यूटी पर दो स्टॉफ नर्सों साहिबा बेगम और इरम सिद्दीकी ड्यूटी थी। जिस पर दोनों स्टॉफ नर्सों का दो दिन का वेतन काट दिया गया है।
सीएमओ डॉ प्रदीप वार्ष्णेय ने बताया कि झाड़फूंक मामले में दोनों स्टॉफ नर्सों का दो दिन का वेतन काट दिया है और उन्हें ड्यूटी से हटा दिया गया है।