मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की हुई बैठक….

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि संबंधित विभागों द्वारा समय सीमा के अन्दर ही प्रकरणों का निस्तारण करें….

मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में आज जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।


संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के संबंध में समिति को अवगत कराया कि सभी विभागों द्वारा जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्रता से किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि संबंधित विभागों द्वारा समय सीमा के अन्दर ही प्रकरणों का निस्तारण करें।


बैठक में औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में सड़कों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण प्रकरण के संबंध में नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि रोड नं0 10 व 27 की पत्रावलियॉं आगामी मा0 कार्यकारिणी की समिति की बैठक में स्वीकृत होनी है व रोड नं0 13 की पत्रावली मा0 बोर्ड से स्वीकृति प्राप्त होनी है। रोड नं0 25 की पत्रावली निविदा प्रक्रिया में है जिसका परसों टेण्डर खुलेगा। कार्यकारिणी की बैठक शीघ्र होनी है।
औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा बंडिया रोड पर रोड नं0 5 पर नाले का निर्माण के संबंध में सहायक अभियन्ता, नगर निगम द्वारा बताया गया कि डीपीआर सी0एण्ड डीएस, जल निगम द्वारा तैयार कर शासन को प्रेषित कर दी गयी है। रिछा जहानाबाद रोड निर्माण संबंधी प्रकरण में अधि0अभि0, पीडब्लूडी ने बताया कि कार्य पूर्ण हो गया है। अतः प्रकरण निक्षेपित किया जाये। रिछा जहानाबाद मार्ग पर डांडी हमीर से बंजरिया मार्ग के निर्माण के संबंध में अगली बैठक से पहले कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
औद्योगिक आस्थान, भोजीपुरा में पीडब्लूडी द्वारा कराये जा रहे कार्य के संबंध में सहायक अभियन्ता, पीडब्लूडी ने अवगत कराया कि कार्य पूर्ण हो गया है, हैण्डओवर की कार्यवाही की जा रही है। अटामांडा से धौराटांडा तक की 6 कि0मी0 सड़क चौड़ीकरण संबंधी प्रकरण में अधि0अभि0, पीडब्लूडी ने अवगत कराया कि मुख्यालय स्तर पर स्वीकृति हो गयी है। शासन स्तर पर प्रकरण भेजा गया है। प्रकरण में मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रमुख सचिव, लो0नि0वि0 से स्वीकृति निर्गत करने हेतु पत्र लिखे गये हैं। महेशपुर अटरिया के मध्य आरसीसी नाले के प्रवाह में आ रहे विद्युत पोल हटाने संबंधी प्रकरण में कार्य पूर्ण हो गया है।


संयुक्त आयुक्त उद्योग ने समिति को बताया कि गत माह में कुल उत्पादनरत इकाईयों की संख्या 78 तथा निवेश कुल रू0 449.45 करोड़ था। वर्तमान में उत्पादनरत इकाईयों की संख्या 118 तथा निवेश कुल रू0 2158.72 करोड़ है। गत माह निवेश को क्रियान्वित किये जाने हेतु क्लीरेन्सेज व निर्माण कार्य शुरू करने वाली इकाईयों की कुल संख्या 96 कुल निवेश रू0 699.49 करोड़ था। वर्तमान में इकाईयों की कुल संख्या 220 कुल निवेश रू0 2865.46 करोड़ है। गत माह ऐसी इकाईयों की संख्या जिनके द्वारा अलग अलग समस्यायें बतायी गयीं। 40 निवेश कुल रू0 344.50 करोड़ था, जिनमें से कतिपय का समाधान हो गया है वर्तमान में अलग-अलग समस्यायें बतायी जाने वाली इकाईयों की संख्या 41 कुल निवेश रू0 592.00 करोड़ है। गत माह ऐसी इकाईयों की संख्या जिनके द्वारा निवेश के संबंध में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी-132 थीं वर्तमान में ऐसी इकाईयों की संख्या 107 है।
बैठक में मै0 बरेली हैरीटेज के मीरगंज में तूराबन्दी प्रकरण, मै0 रेडीसन होटल के खलियान संबंधी प्रकरण, मै0 आजाद वुड प्रोडक्ट्स के रोटेशन एवं मै0 आर0वीएम के धारा-80 संबंधी प्रकरण निवेशको द्वारा समिति के समक्ष रखे गये। अध्यक्ष महोदय द्वारा एमओयू प्राप्त सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि उनके विभाग में प्राप्त एमओयू के संबंध में प्रत्येक निवेशक से व्यक्तिगत वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाये जिससे ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-2023 हेतु तैयारी पूर्ण की जा सके।

बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल,जिला अग्रणी बैंक अधिकारी सुषमा के0, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय,वन अधिकारी समीर कुमार, एमओयू प्राप्त विभागाधिकारी, उद्यमी संघों के पदाधिकारियों एवं निवेशकों सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।