ARTO की धरपकड़ से ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप….
RTO कमल गुप्ता के निर्देश पर ARTO प्रवर्तन जेपी गुप्ता ने आज बहेड़ी रोड पर कई ट्रकों के ओवर लोडिंग में चालान किए,ट्रकों के ऊपर 70 से 90000 तक का जुर्माना डालते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखने के लिए पुलिस को पत्र प्रेषित किया है,आपको बता दें कि उत्तराखंड से ओवरलोड वाहन बरेली समेत अन्य जिलों के लिए निकलते हैं परिवहन विभाग द्वारा कई बार शक्ति की गई और ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियों के 70000 से लेकर 90000 तक चालान किए गए,इस महीने की बात करें तो लगभग 40 ट्रकों के चालान परिवहन विभाग द्वारा किए गए, उसके बाद भी कुछ ट्रांसपोर्टर ओवरलोडिंग से बाज नहीं आ रहे हैं इसको देखते हुए RTO कमल गुप्ता के निर्देश पर टीमें बनाकर छापेमारी की गई जिसमें कई ट्रकों का चालान किया गया गाड़ी मालिकों के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई जा रही है,
45 लाख महीने है सरकार का लक्ष्य
शासन द्वारा विभाग को ₹4500000 महीने का लक्ष्य दिया जाता है जोकि परिवहन विभाग के अधिकारी ओवरलोडिंग गाड़ियां व हेलमेट आदि का चालान करते हैं अगर ओवर लोडिंग गाड़ियां पूरी तरह से बंद हो जाती है तो परिवहन विभाग का टारगेट पूरा होना संभव नहीं है,जिसके कारण Rto-Arto को शासन की नाराजगी भी झेलनी पड़ती है….
विभाग का तो बह हाल है कि एक तरफ समुद्र तो दूसरी तरफ खाई….
रेकी करने पर एआरटीओ करा चुके हैं f.i.r….
आपको बता दे की ट्रांसपोर्टर ओवरलोडिंग के चलते Arto की रेकी करते हैं,उनके घर के बाहर लोग लगे रहते हैं,अधिकारी कहां कहां चेकिंग कर रहे है, इसको देखते हुए कुछ ही दिन पहले एक Arto का पीछा करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया था,जिसने Arto पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया था,जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया था,