बच्चों ने बरसात के पानी में खेलकर लिया आनंद

सम्भल। चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को सुबह तेज बारिश हुई, गांव की नालियां चोक होने के कारण घरों के आंगन ने स्विमिंग पूल का रूप ले लिया तथा कमरों में भी पानी भर गया जिसके चलते काफ़ी नुक़सान हुआ।
मामला पंवासा विकास खंड के गाँव थरैसा जय सिंह का है जहां नालियों की साफ-सफाई न होने के कारण बह बंद पड़ी है बरसात के पानी की निकासी न होने से बह सारा पानी लोगों के घरों में भर गया जिसके चलते काफ़ी नुक़सान हुआ मासूम बच्चों ने घर में भरे पानी का काफ़ी लुप्त उठाया।
वहीं चंदोसी में सुबह से हल्की बूंदा-बांदी होती रही जिसके बाद से दिन भर धमस के साथ गर्मी का सामना करना पड़ा हालांकि बरसात से गर्मी का पारा कुछ कम ही हुआ है और तेज गर्मी से बचने के लिए लोगो ने सड़कों पर मुंह पर दुपट्टा अंगोछा छाता व ठंडे पानी का सहारा लेकर गर्मी से बचते दिखाई दिए। दूसरी ओर जुलाई-अगस्त माह की तपिश अभी बाकी है सुबह हल्की बूंदाबांदी की वजह से लोगों का घर से निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ा लेकिन जो भी हो छोटे बच्चों ने बारिश के पानी में नहा कर खूब आनंद उठाया।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट