सम्भल।बहजोई कोतवाली क्षेत्र में चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के आव्हान पर जिला में सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा काली पट्टी बांध कर कार्य किया गया।
जो 23जून तक चलेगा उसके बाद 24जून से पूरे स्वास्थ्य विभाग में आकस्मिक कार्य को छोड़कर दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा, आगे प्रदेश नेतृत्व द्वारा कार्यक्रम घोषित होने पर किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष मधुर आर्य द्वारा बताया गया कि काली पट्टी बांधने का मुख्य कारण है स्थानान्तरण नीति विरोध में काली पट्टी बांध कार्य किया जा रहा है हमारी मांगे विकलांग, गम्भीर वीमारी से पीड़ित लोगों का स्थानांतरण नहीं किया जाए।
पिछले बर्ष स्थानांतरण नीति में कुछ कर्मचारियों को यात्रा भत्ता नहीं मिला वह अतिशीघ्र दिया जाए।
मेडिकल कॉलेज से स्थानांतरण कर्मचारियों का समायोजन नहीं हुआ है वह अति शीघ्र किया जाए।
मांगे नहीं मांनने पर 24 जून से 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
डी पी ए के जिलाध्यक्ष एमेश नाथ के द्वारा बताया गया कि प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है यह कार्य ऐसे ही चलता रहेगा।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट