सम्भल। कस्बा सिरसी के मोहल्ला गिन्नौरी में ना सर शहीद के कब्रिस्तान में एक मजार तथा मस्जिद है जिसमें लोग नमाज पढ़ने तथा मजार शरीफ पर अकीदत बंद लोगों का आने जाने का तांता लगा रहता है और हुजूम मेले पर इसी मजार शरीफ पर 3 दिन कव्वालियां होती है जिसमें बड़ी तादाद में लोग बहार से आते हैं आपको बताते चलें कि आधे कस्बे का पानी की निकासी इसी नाले में होती है वार्ड नंबर 4 के सभासद पति अजीम कुरेशी ने बताया नाले का गंदा पानी कब्रिस्तान तथा मजार शरीफ मस्जिद तक पानी खड़ा रहता है जिससे कि नमाजियों और मजार शरीफ पर जाने वाले लोगों को नाले के गंदे पानी से होकर गुजारना पड़ रहा है। कई बार अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन उसके बावजूद भी नाली के गंदे पानी की निकासी नहीं की गई। सभासद पति ने आरोप लगाया की कुछ लोगों ने अपने फायदे के कारण नाले की पानी की निकासी बंद कर दी है। जिससे नाले का गंदा पानी कब्रिस्तान तथा मजार शरीफ और मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है और उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष कौसर अब्बास से नाले के पानी की निकासी की जल्दी से जल्दी व्यवस्था कराने की मांग की है।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट