पवांसा ब्लॉक सभागर में कराया योग रोगों से दूर रहने के लिए लोगों को दिलाया नियमित योगाभ्यास करने का संकल्प
संभल। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधबार को पवांसा ब्लॉक सभागार में खंड विकास के अधिकारियों व कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया गया। योग व प्राणायाम शहर के सरस्वती विद्या मंदिर के 11 वर्षीय छात्र शिवम यादव द्वारा कराया गया। सभी को प्रोटोकॉल का तहत योगाभ्यास कराया गया। मोटापा दूर करने के साथ ही शुगर, हार्ट व अन्य रोगों को दूर करने के लिए विभिन्न आसन भी कराए गए।
योगाभ्यास कराने के बाद शिवम यादव ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि योग करने से हर व्यक्ति स्वस्थ रहता है और और शरीर में होने वाली बीमारियों से आसानी से छुटकारा पा लेता है और बच्चे बूढ़े जवान हर उम्र का व्यक्ति योग करने से फुर्तीला रहता है इसलिए हर व्यक्ति को अपना सुबह शाम टाइम निकालकर नियमित रूप से योग करते रहना चाहिए
इस दौरान खंड विकास अधिकारी रिजवान हुसैन, ब्लॉक प्रमुख प्रेम कुमारी के पति हिरदेश यादव, शिवम राघव, राजेश कुमार के अलावा ब्लॉक के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट