उघैती। कस्बा और क्षेत्र में बरसात का असर दिखाना शुरू कर दिया है। रात सोमवार से मौसम में बदलाव आया और तेज धूप के बाद बादल जमकर बरसे। हवाएं भी चल रही हैं। सोमवार के दिन रात्रि में कुछ छोटी-छोटी बुंदे और मंगलवार के दिन अच्छी बारिश देखने को मिली मौसम कुछ सुहाना होने के बाद दो दिन तक बरसात के आसार नजर आया

भीषण गर्मी के बाद 2 दिन में बदले मौसम ने कस्बा और क्षेत्रवासियों को राहत दी है। सोमवार शाम छोटी-छोटी बूंदे से ही बादल बरसने लगे। अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर वर्षा शुरू हुई लेकिन दोपहर में तेज वर्षा होने से मौसम सुहाना हो गया

मंगलवार दोपहर से झमाझम बारिश से ही उघैती और क्षेत्र में बरसात हो रही है हल्की हल्की हवा भी चल रही है। और बादल छाए नजर आ रहे हैं बड़े बुजुर्ग अनुमान लगा रहे है कि आज पूरी रात बारिश होगी और बुधवार के दिन मौसम मंगलवार से भी सुहाना होगा
धूप नहीं निकलने से गर्मी से मिली राहत
उघैती में सोमवार रात भी कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। सोमवार दोपहर से ही बादल छाए रहे। धूप नहीं निकलने से गर्मी से राहत मिली। क्षेत्र में भी दिखा असर

इस बारिश से ज्यादातर किसानों के लिए फायदा मिल सकता है जैसे शिवाला गन्ना बाजरा और अन्य फसलों में बारिश से इजाफा हो सकता है लेकिन नुकसान किसान ने बताया थोडा नुकसान मक्का में नजर आ सकता है
ज्यादातर बारिश से किसानों के लिए फायदा ही फायदा है।

रिपोर्ट अकरम मलिक