कुवरगांव । सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गाँव हुसैनपुर में पिछले काफी समय से नाले नालियां चोक पड़े हुए हैं जिससे पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। मंगलवार को हुई तेज बारिश में हुसैनपुर की गलियां तालाब बन गई और बारिश का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया जिससे ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले काफी समय से गलियों व तालाब को साफ नहीं कराया गया है जिसकारण ग्रामीणों को आज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । गांव के पूर्व दिशा में बना तालाब की सफाई न होने से पानी निकास की मुख्य समस्या बनी हुई जिसको लेकर ग्रामीण पिछले छः माह से लगातार सचिव व ब्लाक के अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं
लेकिन अधिकारी टाल मटोल कर रहे हैं । और अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है । ग्रामीणों ने डीएम साहब से तालाब की सफाई कराने की मांग की है ।इस मौके शराफत हुसैन, इसरत हुसैन,आलेनवी,रिजवान ,बल्लू ,रहीसुल,आदि लोग मौजूद रहे।