सचिव,प्रधान की मिलीभगत से पात्रता सूची कटा नाम
बदायूँ। जिले में प्रधानमंत्री (ग्रामीण) आवास योजना के तहत उझानी ब्लाक क्षेत्र के गांव लौंडा बहेड़ी में पात्र व्यक्ति भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। योजना के तहत अपात्रों के आवास बन गए, जबकि कई पात्र इस योजना से कोसों दूर है। कई परिवार झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं। जिनका कहना है कि सर्वे के दौरान किसी न किसी के माध्यम से उनसे रिश्वत मांगी गई, जो वह नहीं दे पाए। इसलिए उन्हें पक्की छत नसीब नहीं हुई। सरकार की योजना का लाभ पात्रों को नहीं मिल पाता। सरकारी तंत्र ढोल बजाकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार ही करने में लगे रहते हैं।
रामनरेश पुत्र रोहन सिंह निवासी गांव लौंडा बहेड़ी का आरोप है कि हमारा पात्रता सूची में नाम जिसका नंबर 139326612 है। हमारा परिवार कच्चे मकान में छप्पर,तिरपाल डालकर रहने को मजबूर है हम प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र व्यक्ति है और मैं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करता हूं। जबकि लाभार्थी की जांच कई माह पूर्व हो चुकी है जिसमें लाभार्थी पात्रता की श्रेणी में पाया गया था।मगर प्रधान कहना है कि जिसने हमे वोट नहीं दिया है। उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही दिया जाएगा। लाभार्थी का कहना है कि सचिव से साठगांठ कर प्रधान हमसे 20 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा है। प्रधान का कहना है कि जब तक 20 हजार रुपए रिश्वत नहीं दोगे तब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिलेगा।इस संबंध में लाभार्थी ने सीडीओ को एक शिकायती पत्र भी सौंपा है।
इस संबंध में सीडीओ केशव कुमार से जानकारी लेनी चाहिए मगर उनका फोन नही उठा।