सहसवान। बताते चलें कि नीट परीक्षा पास कर अपने वालिदैन सहित इलाके का नाम रौशन करने वाले समीर अहमद पुत्र नदीम अहमद लेखपाल व फ़राज़ उद्दीन पुत्र लईक़ उद्दीन कानूनगो साहब के घरों पर पहुंच कर मशहूर समाजसेवी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य व नव नियुक्त राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा हाफ़िज़ इरफान ने मूमेंटो, मिठाई,व माल्यार्पण कर सम्मानित करते हुए मुबारकबाद पेश किया।
दोनों स्टूडेंट्स के पिताओं को बेटों की कामयाबी पर शाल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया
इस मौके पर हाफ़िज़ इरफान ने बच्चों को शाबाशी देते हुए कहा कि आप लोगों ने नीट परीक्षा पास कर डाक्टर बनने के अपने पेरेंट्स के खुवाब को साकार करने की सनद ले ली है हम उम्मीद करते हैं कि आप सफ़ेद कोट पहन कर समाज और राष्ट्र की सेवा करेंगे उन्होंने दोनों MBBS स्टूडेंट्स से अपनी तरह डाक्टर बनकर और बच्चों को राष्ट्र सेवा करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। इरफान ने कहा कि इरादे मजबूत हों तो मंजिल आसान हो जाती है।
इस मौके पर समाजसेवी पूर्व सभासद अनीस नक़वी साहब मुकर्रम अंसारी,सोशल ऐक्टिविस्ट अजमल हुसैन मजाहिर भाई मास्टर अलीम साहब इंजिनियर ज़ैद, जै़द सगीर वगैरा मौजूद रहे।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद