बिसौली उप जिला अधिकारी ने अवैध रूप से भर कर ला रहे बजरफुट से भरे ट्रक को पकड़ कर उघेती थाना पुलिस को सौंपा पुलिस अभिरक्षा से ट्रक हुआ गायब
उघैती । हम आपको बता दें पूरा मामला जनपद बदायूं के बिसौली तहसील क्षेत्र का है।जहां बिसौली उपजिलाधिकारी द्वारा एक अवैध रूप से बजर फुट भरे हुए ट्रक को पकड़ा था और ट्रक ड्राइवर से जब उप जिला अधिकारी बिसौली ने खनन विभाग के कागजात मांगे तो ट्रक ड्राइवर ने फर्जी कागजात दिखाकर उप जिला अधिकारी बिसौली को गुमराह करने की कोशिश
की जिसके बाद उप जिला अधिकारी बिसौली ने जांच करने के बाद कागजात फर्जी होने पर एवं अवैध रूप से भरे हुए बजरफुट पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए उघैती थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और उघैती थाना पुलिस को ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में दे दिया
और खनन विभाग को सूचना दी गई थी। वहीं जब खनन विभाग अधिकारी कार्रवाई करने के लिए पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ट्रक पुलिस अभिरक्षा से गायब हो गया है। वही खनन स्पेक्टर ने उप जिला अधिकारी बिसौली को सूचना दी वहीं उप जिला अधिकारी बिसौली ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु एसएसपी बदायूँ और डीएम बदायूँ को लिखित रिपोर्ट भेजी है।
आखिर इतनी बड़ी चूक पुलिस के द्वारा क्या पुलिस सोती रही कुंभकरण की नींद पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल।
रिपोर्ट अकरम मलिक