सम्भल।बहजोई कोतवाली में सोमवार के दिन थाना बहजोई में ईद उल अजहा व कावड़ यात्रा को लेकर अमन कमेटी की बैठक की गई। जिसमें आने वाली 29 जून को ईद उल अजाह बकरा ईद है व कांवड़ यात्रा भी 3 जुलाई को है इसी के चलते दोनों समुदाय के लोगों को बुलाकर बैठक की गई। जिसमें दोनों त्योहारों को लेकर एक दूसरे से मिलकर वार्ता की गई। इसमें थाना प्रभारी पंकज लवानिया ने बताया कि बकरा ईद पर कुर्बानी खुले में नहीं की जाए व कोई भी कचरा गंदगी आदि खुले में न फैंकी जाए वहीं पर बहजोई अधिशासी अधिकारी राम सिंह ने कहा कि बकरा ईद पर कुर्बानी का खून गंदगी आदि वगैराह सड़क पर न फेंकी जाए कुर्बानी खुले में ना की जाए कचरा नगर पालिका की गाड़ी में ही डाला जाए जिसे किसी भी दूसरे समुदाय के व्यक्ति आदि को कोई परेशानी ना हो इस मौके पर नगर के भाजपा नेता अजय कुमार तंबाकू कमल कुमार कमल रईस अहमद कुरेशी हामिद वकील साहब चितनपुर सबलू मलिक रमपुरा आदि लोग मौजूद रहे।