सम्भल। विख्यात उच्च शिक्षण संस्थान एम जी एम पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं उर्दू विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी को जनपद बिजनौर की इल्मी,अदबी बस्ती नगीना मैं सामरी साहित्य कला एकेडमी द्वारा उनकी साहित्यिक सेवाओं के सम्मान में सामरी सम्मान 2023 से विभूषित किया गया है।
विदित हो कि प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी एक इल्म दोस्त इंसान होने के साथ-साथ बड़े साहित्यकारों में गिने जाते हैं। उर्दू रिसाई अदब पर आप दो दर्जन से अधिक किताबें लिख चुके हैं । अनेक नये एवं प्रतिभावान साहित्य प्रेमी आप के सानिध्य में शोध कार्य कर रहे है। आप कनजा फरोग ए उर्दू सोसायटी एवं अल्लामा इक़बाल फाउन्डेशन के अध्यक्ष के रूप में उर्दू के विकास हेतु हमेशा तत्पर रहते हैं। आप की इन साहित्यिक सेवाओं के सम्मान में सामरी साहित्य कला एकेडमी ने आपको सामरी सम्मान से सम्मानित कर के न केवल हैदरी साहब को गौरवान्वित किया है बल्कि सम्भल वासियों को अपना श्रणि बना दिया है।इस सम्मान से सम्भल का सर सम्मान से ऊंचा हो गया है। जिसके लिए सम्भल वासियों ने हैदरी साहब की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए। सामरी साहित्य कला एकेडमी का शुक्रिया अदा किया।


मालूम हो कि नगीना के शीर्ष साहित्यकारों डॉ शेख नगीनवी, डॉ कृष्ण कुमार विश्नोई , डॉ इंद्रजीत जोशी , डॉक्टर आलमगीर काजमी के संयुक्त हस्ताक्षरो से विभूषित सम्मान पत्र, शाल, स्मृति चिन्ह आदि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि अथहर शकील नगीनवी, शफीक उर रहमान शफीक बरकाती सम्भली,शेख नगीनवी, डॉ आलमगीर काजमी आदि द्वारा संयुक्त रूप से आबिद हुसैन हैदरी को भेंट किया गया।


इस सम्मान की जैसे ही संभल में सूचना मिली तो संभल के साहित्यकारों में खुशी का माहौल छा गया डॉ नसीमुजजफर, सैयद हुसैन अफसर ,सुल्तान मोहम्मद खान कलीम ,तौफीक आजाद एडवोकेट, डॉ मुनव्वर ताबिश, अलहाज तनवीर अशरफी, डॉक्टर शाकिर इस्लाही, हकीम बुरहान संभाली , शाह आलम रौनक , मीर शाह हुसैन आरिफ आदि कवियों एवं शायरों ने प्रोफेसर हैदरी को इस सम्मान की प्राप्ति पर मुबारकबाद पेश की। एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट