आगामी त्यौहार बकरा ईद व कावड़ यात्रा के मद्देनजर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
सहसवान। बताते चले दिन रविवार को कोतवाली परिसर में आगामी त्यौहार ईद व कावड़ यात्रा में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने कहा ईद के मौके पर किसी तरह का जुलूस एवं हुड़दंग ना करें त्योहार को सभी मिलजुल कर शांति व सौहार्द पूर्वक मनाए दोनों समुदाय के लोग गंगा जमुना की तहजीब को रखते हुए आपस में मिलजुल कर शांति व्यवस्था के साथ त्योहार को शांति व्यवस्था से मनाएं किसी भी तरह की कोई भी नई परंपरा नहीं डालें बता दें एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने नगरपालिका ईओ के लिए निर्देश दिए की धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई को लेकर विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। किसी भी हाल में किसी भी धार्मिक स्थल के ओर पास गंदगी नजर नहीं आए ।
वहीं सीओ श्याम नारायण व प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए निर्देशित किया शांतिपूर्ण तरीके से बकरा ईद मनाएं आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न करने की अपील की। इस दौरान अवढर शर्मा, डॉक्टर कौसर अली ने अपने विचार रखते हुए कहा ईद त्यौहार शांति सौहार्द के साथ मनाएं। इस मौके पर मस्जिद के इमाम व धर्मगुरु व ग्राम प्रधान सहित संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद