दो बहनों की शादी समारोह के कार्ड बांट कर लौट रहा था युवक
उघैती । उघैती थाना क्षेत्र गांव बरवारा निवासी सूरजपाल पुत्र नेत्रपाल उम्र 26 अपनी बहन रत्नेश व किरन की शादी के कार्ड रिश्तेदारी मैं बांटने के लिए गया था दो बहनों की शादी को लेकर परिवार में जोरो से शादी की तैयारी चल रही थी सूरजपाल शादी के कार्ड बांटने के लिए बाइक से रिश्तेदारी में निकला था।
वहां से लौटते वक्त अचानक सूरजपाल की बाइक सहसवान कोतवाली क्षेत्र में हज्जाममपुर गांव के पास असंतुलित हो गई और सड़क किनारे खेत की रखवाली को कटीले तार से की गई तारकशी में जाके फस गया आधा धड़ तारकशी में फंसने के बाद कई जगह से कट गया
और खून से लथपथ हो गया राहगीर रोड से निकल कर जा रहे थे तो गंभीर स्थिति में सूरजपाल को देखा पुलिस को सूचना दी घटनास्थल पर पहुंच गई परिजनों को सूचना दी परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए अस्पताल ले जाने के बाद उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जबकि रविवार सुबह इलाज के दौरान सूरजपाल ने दम तोड़ दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
एक ही मंडप में होनी थी दोनों बहनों की शादी सूरजपाल की मौत की खबर सुनकर रिश्तेदारी और ग्रामीणों की आंखों में आंसू छलक ने शुरू हो गए मौत के बाद शादी के रंग में भंग हो गया खुशियां मातम में बदल गई।
परिजनों के मुताबिक सूरजपाल की बहनों की शादी 26 जून को एक ही मंडप में होनी थी किरण की बरात उघैती कस्बा और रत्नेश की शादी उघैती क्षेत्र गांव करियामई से तय हुई थी तय हुई थी तीनों परिवार में तैयारियां बड़े जोरों से चल रही थी किसी को यह पता नहीं था की तैयारियां मातम में बदल जाएंगे बहनो का रो रो कर बुरा हाल।
रिपोर्ट अकरम मलिक