सम्भल। चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में रविवार को नगर के बदायूं रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में निरंकारी बाल संत समागम का आयोजन किया गया जहां बरेली, रामपुर, शाहबाद ,बिलारी , कुर्कावर्ली, आंवला तथा संभल जिले के आसपास के क्षेत्रों के बाल संत महात्माओं ने भाग लिया समागम की अध्यक्षता दिल्ली से आई परम पूजय कंचन देवी ने कि संचालन महात्मा पुष्पेंद्र ने की साथ ही बाल महात्माओं ने अपनी अपनी कला से भक्ति वाले भाव सबके सामने रखे साथ ही इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया बाल संतो ने जनसमूह को संसार को संत निरंकारी मिशन का यह संदेश दीया की पहले ईश्वर के दर्शन फिर भक्ति का प्रारंभ होता है जग न जाने भक्ति क्या है हरि को पाना भक्ति है इस भावना से युक्त सभी का रोम-रोम खुशी और आनंद की अवस्था को बयान कर रहा था हमें अपने अंदर पूर्ण विश्वास बनाए रखना चाहिए। ताकि ज्ञान की यह रोशनी हम सब में हमेशा झलकती रहे इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहे। बरेली से आए महात्मा संजीव अग्रवाल, रामपुर से महात्मा राधेश्याम, बिलारी से भवानी सिंह, संभल से मदनलाल, चंदौसी से मुखी सुनील कुमार, आंवला से जगदीश राय, स्थानीय संचालक रतनलाल तथा समस्त सेवादल भाई बहनों ने भाग लिया।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट