सम्भल। चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में रविवार को जायंट्स के संस्थापक पदम स्वर्गीय नाना चूड़ासामा के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ चंदौसी सखी सहेली ने योग शिविर का शुभारंभ किया साथ ही पौधारोपण कर रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करते हुए गोष्ठी का आयोजन संत तुलाराम पार्क में किया ।
योग गुरु खुशीराम शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर जायंट्स प्रार्थना के साथ योग शिविर का शुभारंभ किया बहुत ही सरल आसनों के साथ योग का अभ्यास कराया व इन आसनों के द्वारा होने वाले लाभ के विषय में जानकारी दी जैसे कि वक्रासन, मंडूकासन, अनुलोम विलोम, कपालभाति, गोमुखासन आदि का अभ्यास कराया योग गुरु ने योग के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि योग में सांसो पर संतुलन सिखाया जाता है और आसन के आधार पर सांस लेनी होती है योगासन आंतरिक अंगों पर अधिक प्रभाव डालता है जिससे शरीर लचीला व स्वस्थ रहता है ग्रुप द्वारा वातावरण को शुद्ध रखने के लिए विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए जिसमें कि शमी, वट का पौधा, लाल कनेर, चमेली, कड़ी पत्ता, आदि पौधे रोपित किए गए ।अंजू राजपूत , सीमा वर्मा ,रीता बुदियाल , देवकली गुप्ता आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है रक्त कृत्रिम रूप से नहीं बनाया जा सकता इसलिए रक्त का दान करना बहुत ही आवश्यक है जिससे कि कई जिंदगियां बचाई जा सके सिर्फ रक्त लेने वाले को ही फायदा नहीं होता रक्त देने वाले को भी फायदा होता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजू राजपूत ने की ।
कार्यक्रम में अंजू राजपूत, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सीमा वर्मा, लक्ष्मी सिंधी, देवकली गुप्ता, रीता बुदियाल, बीना अग्रवाल, सरस्वती देवी, पुष्पा वर्मा, अनन्या, रेखा सक्सेना, हंसमुखी, अलका, संजय वर्मा, सतीश चंद्र वार्ष्णेय, विजेंद्र सिंह पाठक, मुकेश बाबू वार्ष्णेय, अरविंद कुमार मिश्रा ,कृष्णा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।