अधीनस्थ ऑफिस से 1 घंटे पूर्व ऑफिस को छोड़कर चले जाते हैं।
सहसवान। जिलाधिकारी मनोज कुमार द्वारा जनपद भर के सभी अधीनस्थों को मुख्यालयों पर प्रवास करने के दिए गए निर्देशों के बावजूद सहसवान तहसील क्षेत्र के सभी अधीनस्थ धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैंI
सहसवान तहसील क्षेत्र में रजिस्ट्रार कार्यालय सहसवान क्षेत्र पंचायत कार्यालय दहगवां क्षेत्र पंचायत कार्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देहगवा सहसवान पशु चिकित्सालय देहगबा के अलावा चकबंदी कार्यालय विधुत उपसंस्थान अपर सहायक कृषि कार्यालय बाल विकास परियोजना कार्यालय सहसवान दहगवां के अलावा कई ऐसे विभागों के कार्यालय हैं। जहां अधीनस्थ एवं विभाग प्रमुख कार्यालय समय अवधि के बाद ही कार्यालय पहुंचते हैं तथा उसके निर्धारित समय से एक घंटे पहले अपने गंतव्य को मुख्यालय छोड़कर रवाना हो जाते हैं।
उपनिबंधक कार्यालय के रजिस्टर वेद प्रकाश कठेरिया प्रतिदिन बरेली से कार द्धारा सहसवान कार्यालय आते जाते हैं। उनके कार्यालय आने का समय कोई भी निर्धारित नहीं है। जाने का समय तो उनका निर्धारित है। जिसको लेकर कई बार बैनामा कराने आए लोगों से विवाद भी सामने आए हैं वह कभी कार्यालय में अपनी कुर्सी पर नहीं बैठते हैं। सिर्फ चेंबर में बैठकर ही बैनामा का सत्यापन करते हैं। यही नहीं स्वास्थ्य विभाग विकास खंड कार्यालय सहसवान दहगवां के अधीनस्थ एवं विभाग प्रमुख भी कार्यालय पर इस समय उपस्थित हो कुछ कहा नहीं जा सकता वह 4 बजे के लगभग कार्यालय छोड़ देते हैं। उनके आने का कोई भी समय नहीं है। जिससे विभागीय कार्यों के निस्तारण में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैI
तहसील कार्यालय पशु चिकित्सालय देहगवा के चिकित्सा अधीक्षक के भी कार्यालय आने जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। जिसके कारण पशुपालकों को भी काफी परेशानी होती हैI
विभागों के विभाग प्रमुख ही जब मुख्यालय पर नहीं निवास करते तो उनके अधीनस्थ क्या गुल खिलाते होंगे यह तो विभागीय जाने वरहाल जिलाधिकारी के अधीनस्थ एवं उनके अधीनस्थों को मुख्यालय पर प्रवास करने के दिए गए निर्देशों का सहसवान तहसील क्षेत्र के विभाग प्रमुख एवं अधीनस्थ पालन करते हैं।
इस पर संशय बना हुआ है। वारहाल जिलाधिकारी के अधीनस्थों के मुख्यालय पर प्रवास करने के दिए गए निर्देशों से लोगों की समय पर शिकायतों का निस्तारण तो समय से हो जाएगा तथा जनता तथा अधिकारियों के बीच पहुंच कर उनकी समस्याएं सुनने से उनके बीच की दूरी भी कम होगी।