सम्भल । शनिवार को सम्भल नवीन मंडी में अनाज के आढ़तियों ने आचानक हड़ताल कर दी जिस कारण अनाज लेकर आए किसान परेशान होने लगें जिस की जानकारी जब मंडी सचिव को मिली तो मंडी सचिव ने आढ़तियों के साथ मीटिंग की जिस पर उन्होंने मंडी
सचिव तरुणा को यूनियन कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते कहा कि कुछ कार्यकर्ता अपने स्वार्थ के लिए काफी लम्बे समय से चली आ रही प्रकिया को बंद करना चाहते है।
जिसको लेकर आढ़ती भड़क गए। वही किसान यूनियन अराजनैतिक प्रदेश अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि सम्भल मंडी समिति में हो रही किसानो के साथ अवैध उगाई को लेकर यह मामला हुआ है।
इस मंडी में किसान से बीस रुपये से लेकर सत्तर रूपए कुन्तल की मजदूरी ली जा रही है। जब के उतार साढे चार रुपए है और गर्दा निकलने की कीमत साढे पांच रुपए होकर दस रुपए कुंटल होती है।
लेकिन यहां पर गर्दा नही निकाला जाता है और गरद्दे निकालने के नाम पर किसान से वजन भी ज़्यादा लिया जाता है । जब के अगर किसान गर्दा निकलवाना चाहता है जिस की वह कीमत दे रहा है तो उसका अनाज छन्ना लगा कर वजन करे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट